UPSSSC PET Practice Set - 2 | सामान्य ज्ञान | परखें अपनी तैयारी


UPSSSC_PET_PRACTICE_SET_2_SAMANYA_GYAN


🎯 UPSSSC PET EXAM 2022 🎯

📚 सामान्य ज्ञान 📚

PRACTICE SET -1 ⬇️

1. राज्य विधानसभा में धन विधेयक किसकी पूर्व अनुमति से प्रस्तुत किया जा सकता है।
A money bill can be introduced in the state assembly with the prior permission of ?
(a) राज्य का राज्यपाल (State governor)
(b) राज्य का मुख्यमंत्री (State chief minister)
(c) विधानसभा का अध्यक्ष (Speaker of assembly)
(d) राज्य का वित्त मंत्री (State finance minister)
उत्तर - (a) राज्य का राज्यपाल (State governor)

2. पंडित भीमसेन जोशी के क्रियाकलाप का क्षेत्र क्या रहा है ?
What has been the area of ​​activity of Pandit Bhimsen Joshi?
(a) साहित्य (Literature)
(b) शास्त्रीय संगीत (गायन) (Classical music)
(c) शिक्षा (Education)
(d) पत्रकारिता (Journalism)
उत्तर - (b) शास्त्रीय संगीत (गायन) (Classical music)

3. त्रिभाषा सूत्र की सिफारिश किस समिति के द्वारा की गयी थी ?
Which committee recommended the three language formula?
(a) शर्मा समिति (Sharma Committee)
(b) कोठारी समिति (Kothari Committee)
(c) राजमन्नार समिति (Rajamannar Committee)
(d) दत्त समिति (Dutt Committee)
उत्तर - (b) कोठारी समिति (Kothari Committee)

4. भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष  घटित हुई थी ?
In which year did the Bhopal gas tragedy happen?
(a) 1982 ई.
(b) 1984 ई.
(c) 1985 ई.
(d) 1989 ई.
उत्तर - (b) 1984 ई.

5. अर्थशास्त्र की रचना किसने की थी ?
Who wrote the Arthashastra?
(a) धनानंद (Dhananand)
(b) कौटिल्य (Kautilya)
(c) बिंबिसार (Bimbisara)
(d) पुष्यमित्र (Pushymitra)
उत्तर - (b) कौटिल्य (Kautilya)

6. 'विश्व जल दिवस' तिथि को मनाया जाता है ?
'World Water Day' is celebrated on which date?
(a) 21 मार्च (21 March)
(b) 22 मार्च (22 March)
(c) 11 अप्रैल (11 April)
(d) 14 अप्रैल (14 April)
उत्तर (b) 22 मार्च (22 March)

7. भारतीय संविधान में किसकी सिफारिशों पर मूल कर्तव्य को सम्मिलित किया गया ?
On whose recommendations the Fundamental Duties were included in the Indian Constitution?
(a) संथानम समिति (Santhanam Committee)
(b) स्वर्ण सिंह समिति (Swaran Singh Committee)
(c) शाह आयोग (Shah commission)
(d) प्रशासनिक सुधार आयोग (Administrative reform commission)
उत्तर - (b) स्वर्ण सिंह समिति (Swaran Singh Committee)

8. निम्नलिखित में से कौन रासायनिक उर्वरक का उदाहरण नहीं है ?
(Which of the following is not an example of chemical fertilizer?)
(a) यूरिया (Urea)
(b) पोटाश (Potash)
(c) फॉस्फेट (Phosphate)
(d) कंपोस्ट (Compost)
उत्तर - (d) कंपोस्ट (Compost)

9. गदर पार्टी के संस्थापक कौन थे ?
Who was the founder of Ghadar Party?
(a) सचिंद्र नाथ सान्याल (Sachindra Nath Sanyal)
(b) चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad)
(c) लाला हरदयालb (Lala Hardayal)
(d) बटुकेश्वर दत्त (Batukeshwar Dutt)
उत्तर - (c) लाला हरदयाल (Lala Hardayal)

10. निम्नलिखित गैसों में से कौन सी एक ग्रीन हाउस गैस नहीं है।
Which one of the following gases is not a green house gas.
(a) CO2
(b) NO2
(c) CH4
(d) O2
उत्तर - (d) O2