About
|
मेरे प्यारे students मेरे blog में आपका स्वागत है। आप अगर यहाँ तक आएं हैं तो मैं यह दावे से कह सकता हुं कि आपके अंदर जज्बा है कुछ अलग करने का , छात्रों आपको यहाँ समान्य ज्ञान की शिक्षा दी जाएगी जो एक दम सरल और सटीक होगी। सरल भाषा इसलिए ताकि कमजोर से कमजोर छात्र भी समझ सके और उसको याद कर सके, और सटीक इतनी कि आपकी परीक्षा में 100% प्रश्न यही से आएंगे ये मेरा वादा है आपसे। दोस्तो आज के समय मे कुछ online प्लेटफॉर्म पर आपको ठगा जा रहा है। उनसे सावधान रहिये।
Facebook पर हमारे पेज को like करके हमसे जुड़िये। अगर आपको हमसे बात करनी है तो आपके facebook पर मैसेज भी कर सकते हैं।